Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा अभियान : अभियान के पहले दिन सड़क सुरक्षा नियमों की दी गई जानकारी

सड़क सुरक्षा अभियान : अभियान के पहले दिन सड़क सुरक्षा नियमों की दी गई जानकारी

सड़क सुरक्षा अभियान : अभियान के पहले दिन सड़क सुरक्षा नियमों की दी गई जानकारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा अभियान 11 से 25 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी ने बताया कि अभियान के पहले दिन शहर के मुख्य मार्गों पर परिवहन, सड़क सुरक्षा विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा वाहन उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। इसमें सड़क सुरक्षा नियमों की नियमित पालना करने के लिए समझाईश की गई। अभियान में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को फूल एवं चॉकलेट देकर सम्मानित एवं प्रेरित किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जो वाहन चालक बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट के वाहन चलाते पाए गए उनको नियमों की जानकारी दी गई तथा नियमों की पालना करने एवं सुरक्षित वाहन संचालन के लिए समझाईश की गई। अभियान के प्रथम दिन लगभग 85 वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों में, शहर के दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा समझाईश एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर के प्रमुख टोल प्लाजा पर प्रतिदिन वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे।

इस दौरान अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश टहल्यानी, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, यातायात पुलिस निरीक्षक नीतू राठौड तथा मोटर ड्राइविंग स्कूल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ