Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा अभियान : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम 13 दिसम्बर को

सड़क सुरक्षा अभियान : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम 13 दिसम्बर को

सड़क सुरक्षा अभियान : जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम 13 दिसम्बर को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा अभियान 11 से 25 दिसम्बर तक संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार, 13 दिसम्बर को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 13 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत प्रातः 10.30 बजे गुड सेमेरिटन के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार एवं सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10.40 बजे किया जाएगा। इसी क्रम में फ्लैग ऑफ कर सड़क सुरक्षा सारथी रथ की प्रातः 10.50 बजे रवानगी की जाएगी। वाहनों पर सड़क सुरक्षा के लिए रिपलेक्टिव टैप लगाना तथा सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी अभियान अवधि में आमजन, स्कूली छात्र एवं छात्राओं के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ