दस दिवसीय अन्तरंग अर्श एवं भगंदर क्षार सूत्र निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर शुक्रवार से
अजमेर, किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। आयुर्वेद विभाग, राष्ट्रीय आयुष मिशन तथा भारत विकास परिषद किशनगढ़ के तत्वाधान में शुक्रवार 12 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक दस दिवसीय अन्तरंग अर्श एवं भगंदर क्षार सूत्र निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन खांडल विप्र छात्रावास कृषि उपज मण्डी मे पास जयपुर रोड़ किशनगढ़ पर किया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना ने बताया कि विभाग द्वारा निःशुल्क अर्श भगंदर क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार से किया जा रहा है। शिविर में बवासीर (मस्सा) भगंदर (फिस्टुला) फिशर एवं गुदा की सभी बीमारियों, शौच के समय दर्द होना, मल के साथ रक्त आना एवं मवाद आना, गुदा के पास फोड़ा-फुंसी का इलाज आयुर्वेद शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. आशीष सोनी (ब्यावर) की टीम द्वारा क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा द्वारा उपचार किया जाएगा।
शिविर प्रभारी डॉ. जे.एस. राजावत ने बताया कि शिविर में विभिन्न सामान्य रोगों के साथ ही मधुमेह, मोटापा, श्वास रोग, निंद्रा, नाश जोड़ो का दर्द एवं कमर दर्द के लिए विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा परामर्श एवं चिकित्सा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। पंचकर्म चिकित्सा तथा मर्म चिकित्सा द्वारा विभिन्न रोगों की चिकित्सा की जाएगी। अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा विभिन्न वात रोगों घुटनों का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, फ्रोजन शोल्डर, पैरों की कीले एवं त्वचा पर होने वाले मस्से आदि की चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। शिविर में भर्ती रोगियों के लिए ऑपरेशन, रहने, खाने एवं औषधियों की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

0 टिप्पणियाँ