Ticker

6/recent/ticker-posts

77वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य पर फील्ड इंस्पेक्टर सम्मानित

77वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य पर फील्ड इंस्पेक्टर सम्मानित

77वें गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य पर फील्ड इंस्पेक्टर सम्मानित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया द्वारा केंद्रीय पशुपालन विभाग के फ़ील्ड इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को भारत सरकार की योजनाओं को पशुपालकों तक द्वार द्वार पहुँचाने तथा गोष्ठियों के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों तक पहुँचाने में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

संयुक्त निदेशक डॉ. घीया ने वर्ष 2025-26 के दौरान उत्कृष्ट, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्य निष्पादन के लिए फील्ड इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि विभागीय दायित्वों का समर्पण भाव से निर्वहन तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन विभाग की प्राथमिकता है।

समारोह में योजना के मुख्य अधिकारी उप पंजीकार बलबीर, उपनिदेशक डॉ. मुदित माथुर, डॉ. नवीन परिहार सहित कार्यालय के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ