नवपंख संस्था ने झुग्गी बस्ती में मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों व परिवारों के साथ किया उत्सव
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नवपंख संस्था द्वारा 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झुग्गी बस्ती में निवास करने वाले परिवारों एवं बच्चों के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था ने सामाजिक सहभागिता के साथ राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई, जिसके बाद बच्चों एवं युवाओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम एवं संविधान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
नवपंख संस्था के सदस्यों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाते हुए संविधान, अधिकारों एवं कर्तव्यों पर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को नाश्ता वितरित किया गया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करते हैं और बच्चों में आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच विकसित करते हैं।
स्थानीय निवासियों ने नवपंख संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर मनिंदर कौर , मयंक चावला, नितिन उप्पल, तानिष्का उप्पल, सौरभ जैन, विजय शर्मा, मोनू रावत, प्रकाश चंद शर्मा आदि मौजूद। रहे

0 टिप्पणियाँ