Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा आज से, नामांक ऑनलाईन जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा आज से, नामांक ऑनलाईन जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा आज से, नामांक ऑनलाईन जारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2026 के नामांक ऑनलाईन जारी कर दिए गए है। बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा गुरूवार, एक जनवरी से शुरू होगी।

बोर्ड सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2026 के नामांक ऑनलाईन जारी कर दिए गए है। विद्यालय अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से परीक्षार्थियों के नामांक, नाम, पिता का नाम एवं विषय आदि की जाँच कर लेवे। यदि कोई संशोधन प्रस्तावित है तो अविलम्ब बोर्ड की परीक्षा शाखा में सम्पर्क कर संशोधन करावे ताकि परीक्षार्थी सही विषय में परीक्षा दे सकें। बोर्ड द्वारा उच्च माध्यमिक प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए परीक्षक नियुक्त कर दिए गए है।

उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा एक जनवरी से 20 जनवरी के मध्य में पूर्ण कर परीक्षक अंक ऑनलाईन अनिवार्य रूप से भरें। प्रायोगिक परीक्षा के सम्बन्ध नियुक्त परीक्षकों की सूचना विद्यालय के पोर्टल पर भी अपलोड कर दी गई है। विद्यालय परीक्षकों से सम्पर्क कर प्रयोगिक परीक्षा की तिथि तय कर ऑनलाईन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अंकित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ