Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 : 1 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा गतिविधियां होंगी आयोजित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 : 1 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा गतिविधियां होंगी आयोजित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 : 1 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा गतिविधियां होंगी आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगामी 31 जनवरी 2026 तक इस वर्ष की थीम सीख से सुरक्षा, टेकनॉलोजी से परिवर्तन के आधार पर आयोजन होंगे। जनवरी माह को शून्य मृत्यु माह के रूप में मनाया जाएगा। जिला स्तर पर हितधारक विभागों के समन्वय स्थापित कर गतिविधियां आयोजित की जाएगी। गुरूवार एक जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ होगा। इस दिन सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन (पूरे माह के लिए), एजुकेशन ड्राइव, जिले की ग्राम पंचायतों, म्यूनिसीपल वार्ड, सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम (ओडियो-वीडियो प्रस्तुतीकरण) आयोजित करने के लिए सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी देकर रवाना करना (प्रतिदिन पूरे माह), सड़क सुरक्षा प्रवर्तन ड्राइव (प्रतिदिन पूरे माह), सड़क इन्जीनियरिंग ड्राइव (प्रतिदिन पूरे माह), हैल्थ ड्राइव, राज्य सरकार एवं भारत सरकार की राहवीर और गुडसेमेरिटन, मुफ्त इलाज योजना, हिट एण्ड रन योजना का प्रचार प्रसार एवं फस्र्ट रेहपोण्डर एवं बीएलएन ट्रेनिंग (प्रतिदिन पूरे माह), रिफ्लेक्टिव टेप अभियान के तहत ग्राम पंचायतों एवं खनन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के गैर-मोटर चालित एवं मोटर चालित वाहनों (ट्रेक्टर-ट्राली, मोटर साईकिल, डम्पर आदि खनन कार्य में प्रयुक्त वाहन) एवं पशुओं के सिंगों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना (पूरे माह में न्यूनतम 3 हजार वाहनों एवं पशुओं का लक्ष्य) (प्रतिदिन पूरे माह) तथा सड़क दुर्घटनाओं के डेटा संग्रहण, विश्लेषण एव वास्तविक कारणों का मीडिया में प्रकाशन के लिए प्रेसवार्ता एवं मीडिया संवेदीकरण बैठक आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए जिला बाल वाहिनी समिति की बैठक का आयोजन, रोड़ सेफ्टी क्लबों को सक्रिय करना तथा सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं की जानकारी तथा बालवाहिनी बस, वेन चालकों एवं सहयोगियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शनिवार 3 जनवरी 2026 को जिले के सभी सीनियर सैकण्डरी एवं सैकण्डरी विद्यालयों के नामित एक-एक नॉडल शिक्षक को सड़क सुरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला (दो पारियों में प्रातः 10 से एक बजे तक एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक) के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। रविवार 4 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा साईकिल रैली आयोजित होगी। सोमवार 5 जनवरी 2026 को शहर के प्रमुख पाकों में वरिष्ठ नागरिकों एवं आगन्तुकों के साथ सड़क सुरक्षा पर चर्चा एवं सड़क सुरक्षा पेम्पलेट और ब्रोशर आदि का वितरण किया जाएगा। मंगलवार 6 जनवरी 2026 को मोटर साईकिल हेलमेट रैली (सड़क सुरक्षा संदेश की तख्तियों के साथ) तथा बुधवार 7 जनवरी 2026 को विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता (500 शब्दों में) आयोजित होगी। इसी प्रकार 31 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां निर्धारित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ