अजयमेरु प्रेस क्लब में
गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया । इसके बाद देशभक्ति पर आधारित संगीतमय गीतों की सरिता बही । तत्काल बाद मूवी उपकार का प्रदर्शन किया गया । सुबह 10:30 बजे अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया । सभी साथियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया । इसके बाद सभागार में देशभक्ति पर आधारित फिल्मी गीतों की बहार आ गई । क्लब के सदस्यों ने गीत गाकर सभागार में देशभक्ति का माहौल बना दिया । इसी दौरान सभी ने गरमा गर दूध जलेबी का आनंद उठाया। इसके बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत मूवी उपकार देखी । कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत ने किया ।

0 टिप्पणियाँ