राजकीय विद्यालय के 52 विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग,श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा संरक्षक राकेश पालीवाल एवं समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम देराठू में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 52 विद्यार्थियों को कड़कड़ाती ठंड के मध्य स्वेटर की सेवा भेंट की गई
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि देराठू की राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सागर सोनी ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी जिसमें अधिकाशं बच्चे ठंडे मौसम में भी बिना गर्म वस्त्र के धारण करके शिक्षा ग्रहण के लिए आ रहे है ऐसे सभी 52 विद्यार्थियों को
देराठू ग्राम की सामाजिक कार्यकर्ता रेखा जैन के सानिध्य में सभी बच्चो को स्वेटर प्रदान किए गए
इस अवसर पर सरपंच विजेंदर सिंह, पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन सागर सोनी, इंचार्ज सुषमा सोनी, वरिष्ठ अध्यापक मोतीलाल, अन्य सभी शिक्षक, अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संस्था प्रधान सोनी ने संस्था का आभार व्यक्त किया और भविष्य मे भी संस्था द्वारा विद्यालय मे अध्यनरत जरूरतमंद विधार्थियो को संभल प्रदान करने का आग्रह किया।

0 टिप्पणियाँ