Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध खनन अभियान को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

अवैध खनन अभियान को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

अवैध खनन अभियान को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की गई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि अवैध खनन अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसमें जिले के संवेदनशील स्थानों एवं पूर्व में चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर विशेष रूप से सघन एवं निरंतर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियों के संबंध में निचले स्तर तक सूचना तंत्र सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने संयुक्त कार्यवाही कर खनन माफियाओं के मशीन, वाहन एवं प्रॉपर्टी जब्त कर आर्थिक क्षति पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि उपखंड स्तर पर गठित टास्कफोर्स अभियान अवधि में पूर्ण सतर्कता रखते हुए अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही टास्कफोर्स द्वारा अवैध रूप से भंडारित खनिजों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार जब्ती की जाए।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि विशेष जांच टीम के माध्यम से समस्त संबंधित विभाग आपसी समन्वय से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करें। इससे अवैध गतिविधियों पर तत्काल एवं निर्णायक कार्रवाई की जा सकेगी। लीज धारकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शर्त अनुसार विकास एवं खनन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अभियान के दौरान आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाए। अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में अवैध खनन की रोकथाम के लिए आधुनिक तकनीकों के उपयोग, नियमित मॉनिटरिंग, चेक पोस्टों की सुदृढ़ व्यवस्था एवं वैकल्पिक मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अभियान को परिणामोन्मुखी बनाते हुए जिले में अवैध खनन की किसी भी संभावना पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दीपक कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण, परिवहन, वन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ