Ticker

6/recent/ticker-posts

विराट हिन्दू सम्मेलन, दयानन्द बस्ती, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश, कपड़े के थैलों का लोकार्पण


विराट हिन्दू सम्मेलन, दयानन्द बस्ती, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश, कपड़े के थैलों का लोकार्पण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। माघ पूर्णिमा 1 फरवरी को पुष्कर मार्ग स्थित भादू लालगड़िया पैलेस में होने वाले दयानन्द बस्ती के विराट हिन्दू सम्मेलन में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने के लिए शुक्रवार, 30 जनवरी  को कपड़े के थैलों का लोकार्पण किया गया।

लोकार्पण समारोह में दयानन्द बस्ती से जुड़ी आस पास की सभी कॉलोनियों से पधारे प्रतिनिधियो, समाज बन्धुओ, प्रतिष्ठित व्यक्तियों मातृशक्ति एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में इन कपड़े के थैलो का लोकार्पण किया गया।

उपस्थित व्यक्तियों व मातृशक्ति द्वारा पॉलीथिन की थैलियों का प्रयोग नहीं करने एवं उसके स्थान पर कपडे से बने थैले का प्रयोग करने, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने,जल बचाने के संकल्प  के साथ समाज को  पर्यावरण संरक्षण के सन्देश देने हेतु मेरा संकल्प पॉलीथिन मुक्त परिवार, पॉलीथिन मुक्त भारत, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत को दोहराया व प्रण किया की हम इसकी  पूरी पालन करेंगे। 

इस अवसर पर  आयोजन समिति सदस्य आलोक गोड़़, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, प्रवीण अग्रवाल ने अपने अपने  विचार व्यक्त किये तथा आयोजन समिति के संयोजक एस पी. मित्तल  ने विस्तार से आयोजन के बारे मे जानकारी प्रदान की विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन के आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत  शनिवार, दिनांक 31 जनवरी को दयानंद बस्ती में आने वाली सभी कॉलोनीवासियों द्वारा एक भव्य वाहन रैली निकाली जायेगी जो विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति कार्यालय से प्रारंभ बस्ती की सभी कॉलोनीयों के प्रमुख मार्ग गलियों से होकर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य )पर समाप्त होगी, जिसका जगह जगह पर पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया जायेगा ।

1 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जायेगी जिसमें नौसरमाता मंदिर के पीठाधीश्वर रामाकृष्णा देवाचार्य जी महाराज साथ में चलेंगे। शोभायात्रा के साथ मातृशक्ति द्वारा भजन गाते हुऐ भगवान की रेवाड़ी (पालकी) भी साथ में चलेगी जो  सिने वर्ल्ड चौराहा स्थित कार्यालय से पंचोली चौराहा होते हुए लालगड़ियां पैलेस पर पहुंचेगी, तत्पश्चात वहां एक विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा, इसमें बालकों द्वारा महापुरुष बनो प्रतियोगिता, मातृशक्ति द्वारा भजन गायन प्रतियोगिता, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठजनों का सम्मान एवं संयुक्त परिवार जो चार पीढ़ी एक साथ एक रसोई में भोजन करती है उनका सम्मान एवं राज्य व राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुऐ प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान होगा। अंत में संतो के आशीर्वाद व सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इन सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या मे सम्मलित होकर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया गया।  इस आयोजन में काफी संख्या में महिला पुरुष व मातृशक्ति उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ