अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मेला पल्लव, अरदास के साथ संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए पूज्यलाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंंगानी गणमान्य व्यक्तियों एवं संत महात्माओं की उपस्थिति में ढोल बाजे और शहनाई के साथ झूलेलाल धाम में शिखर पर ध्वजारोहण व झूलेलाल पंचांग का विमोचन हुआ।
मेला कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी के अनुसार बुधवार को झूलेलाल धाम में चेटीचण्ड के अवसर पर पलांद छुड़वाना, यज्ञोपवित संस्कार, मुण्डन संस्कार के बाद झूलेलाल मण्डली द्वारा भजन कीर्तन पंजड़े श्री झूलेलाल की पजंंमहाज्योत प्रज्वलित की गई। आरती के बाद पूज्य झूलेलाल साहब की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में 56 मनमोहक झांकियां व विचित्र अलग-अलग वेशभूषा में नवयुवक आयोलाल झूलेलाल, जेको चवन्दो झूलेलाल तहिंजा थीन्दा बेङा पार के नारे लगाते हुए जोश व उत्साह के साथ डांडिया खेलते नजर आए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह जलूूस का भव्य स्वागत खान पान व पुष्प वर्षा के साथ किया गया। गुरुवार को झूलेलाल धाम में दोपहर को आम भंडारे की प्रसादी शाम को दिल्ली से आए हुए सुप्रसिद्ध कलाकार गायक दीपक केवलरमानी व बाबू भाई की टीम द्वारा रंगारंग संस्कृत व धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर वहां मौजूद श्रद्धालु जमकर नाचे कार्यक्रम के अंत में पल्लव, अरदास के साथ डोडो चटनी का प्रसाद सिंधी मिठाई साटा फलों के साथ वितरित किया गया।
इन कार्यक्रमों मे ट्रस्ट के ताराचंद लालवानी, हीरानंद कलवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी, प्रकाश टहिल्यानी, किशन छबलानी, दयाल सजवानी, महेश सावलानी, दौलत लौंगानी, तरुण लालवानी, पारस लौंगानी, दीपक निहालानी, तुुल्सी सोनी,कमल लालवानी, नितेश भाटिया, मनोज अगनानी, मनोहर मोटवानी, राजा सोनी, गौरव मीरवानी, जितेन्द्र रंगवानी, मोहन तुलस्यानी, संजय खानवानी, अशोक तीर्थनी, गोपाल बच्चानी, कन्हैैयालाा दतवानी, कमलेश मानसिघानी, हरीश बच्चानी, मनीष पारवानी, जय कुमार लौंगानी, प्रकाश छबलानी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ