Ticker

6/recent/ticker-posts

हेलमेट वाहन रैली : झूलेलाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ अजमेर

हेलमेट वाहन रैली : झूलेलाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ अजमेर

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । सिंधी युवा संगठन द्वारा चेटीचंड, नवसंवत्सर, सिंधी भाषा दिवस के पावन पर्व पर दो पहिया हैलमेट वितरण वाहन रैली को जतोई दरबार, नगीना बाग से प्रेम प्रकाश आश्रम से महंत राम प्रकाश, स्वामी दांदुराम साहिब जतोई दरबार से सेवा दार फतनदास व अन्य महात्माओं के साथ राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, संगठन के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी व समाज के गणमान्ययो ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में तीन वाहिनीयां बनाई गई थी हेमू कालानी युवा वाहिनी, महाराजा दाहरसेन सामाजिक वाहिनी, सूर्य कुमारी व परमल महिला वाहिनी के रूप में सुचारू रूप से चली। रैली में सिंधी समाज की महिलाओं डांस करती हुई चल रही थी। साथ ही युवा झूलेलाल जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

हेलमेट वाहन रैली : झूलेलाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ अजमेर

अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित दो पहिया वाहनों को निःशुल्क हैलमेट व ओम पताका वितरित किया गया। 1500 से अधिक संख्या में रैली में लोगों ने भाग लिया। रैली जतोई दरबार, बजरंगगढ़ चौराहा, सुभाष उद्यान, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसिया होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर थाना, पानदरीबा, शिवाजी पार्क, अपना बाजार पड़ाव, प्लाजा सिनेमा से मुड़ कर गिदवानी मार्केट, न्यूमजिस्टिक सिनेमा मदारगेट से अंदर जाते हुए, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट होते हुए गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर पर सम्पन्न हुई। रैली मार्ग में कई व्यापारिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

हेलमेट वाहन रैली : झूलेलाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ अजमेर

मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि रैली में संगठन के तुलसीदास सोनी, कुमार लालवानी, संजय खानवानी, जयकुमार बच्चानी, हरीश टिलवानी, देवीदास साजनानी, हितेश गनवानी (भीम भाई), कबीर केवलानी, बंटी आलवानी, जितेन्द्र रंगवानी, सूरज सत्यानी हरीश बच्चानी, निखिल फूलवानी, तरूण लालवानी, रमेश मोटवानी,आंनद पारवानी,विशाल शर्मा, होतचंद हरवानी, विजय कुमार हंसराजानी, काजल जेठवानी, श्वेता शर्मा ने व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करी।  सहित कई समाजबंधू उपस्थित रहे।  

हेलमेट वाहन रैली : झूलेलाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ अजमेर

प्राचीन सिन्धी मन्दिर पर हुआ समापन के समय पूर्व पार्षद भागचंद दौलतानी, ताराचन्द, लक्षमणदास दौलतानी, रमेश लालवानी सहित सभी सेवाधारियों ने स्वागत का दुपट्टा पहनाकर प्रसाद की सेवा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ