मातृशक्ति जुलूस में झांकियों में दिखी नारी शक्ति
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के सातवां दिन चेटीचंड उत्सव पर भारतीय सिन्धु सभा व सिन्धी समाज अजयनगर की ओर से अजयनगर क्षेत्र में लाडी बाई मातृशक्ति जुलूस का आयोजन किया गया।
महाराष्ट्र अमरावती, शिवधारा आश्रम से आये डॉ. संत संतोष कुंमार ने शुभारम्भ अवसर पर धर्म ध्वजा फहराकर प्रारम्भ किया। उन्होनें मातृशक्ति की ओर से वीरांगना लाडी ब्ाई के जीवन से धर्म नीति के साथ राष्ट्रभक्ति की प्रेरणादायक बताते हुये ऐसे आयोजन के लिये सराहना की। उन्होनें कहा कि मातृशक्ति में देशभक्ति व संस्कारवान के लिये ऐसा भव्य आयोजन हुआ है। महाराजा दाहरसेन व पूरा परिवार देश की रक्षा करते हुये बलिदान हुये। चेटीचण्ड व सिन्धी भाषा दिवस का महत्व समझाते हुये मातृभाषा के ज्ञान पर भी आर्शीवचन दिये।
संयोजक सुनीता लखवाणी ने बताया कि जुलूस का शुभारंभ पार्वती उद्यान अजय नगर से अलग अलग बाजारों से होते हुये सांई बाबा मन्दिर, अजमेर पर समापन हुआ। जगह जगह पर व्यापारिक संगठनों के साथ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम समिति के सेवाधारियों द्वारा महंत स्वरूपदास उदासीन का बधाई संदेश दिया व स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा की गई। रैली पर घोडी पर लाडी बा्ई व वीरांगना बनकर बच्चियों द्वारा भाग लिया गया। 12 झांकियों में महापुरूषों के वेशभूषा में कलाकार सम्मिलित थे।
वरिष्ठ मातृशक्ति का हुआ सम्मान -
रैली समापन पर 75 वर्ष से अधिक आयु की 24 वरिष्ठ मातृशक्ति का शॉल, श्रीफल व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होने अपने स्मरण में सिन्ध की जानकारी देते हुये कहा कि पुनः सिन्ध मिलेगा और हम सब दर्शन करेगें।
सिन्धी सोशल वेलफेयर सोसायटी, नाका मदार, अज़मेर
संयोजक गोविन्द छतवानी व कमल शाहानी ने बताया कि सामुदायिक भवन, मधुबन कॉलोनी, मदार में गायक कलाकार चन्द्रप्रकाश भगत द्वारा बहिराणा साहिब का आयोजन में भजन प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ सिन्धी हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया।
समारोह में मुरली लालचंदानी को दादा झमटमल टिलवानी पुरुस्कार, विशनी जॉली को दादी सुशील मोटवानी पुरुस्कार, डॉक्टर उज्जवल पोहानी को दादा गोवर्धन भारती पुरुस्कार, नेहा जेसवानी को भाऊ हरिसुंदर सम्मान, पिया टहिलयानी को दीदी सुन्दरी केवलरमानी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। पल्लव प्रार्थना से समापन हुआ। कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय ब्लागर भाग्यश्री दरयाणी द्वारा संचालन एवम् रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समाजसेवी हासानन्द और निर्मला आसवानी को उत्कृष्ट सेवाओं पर सम्मान किया गया।
समारोह में दयाल शेवाणी, राजू दादलाणी, राजकमल जेसवाणी, जेठो बालाणी, अशोक टेकवाणी, अशोक खिलनाणी, राजकुमार सावलाणी, लक्ष्मण सबनाणी, राजू साधवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिन्धु समिति रामगंज, अजमेर में रंगारंग कार्यक्रम संयोजक रमेश दरयाणी व गोविन्द रिजवाणी ने बताया कि पूज्य बहिराणा साहिब ए भण्डारे का आयोजन समाज की तरफ से किया गया। चेटीचंड महोत्सव के तहत झूलेलाल साहिब की आरती व छेज कर अपने ईष्ट देव को प्रसन्न करने का प्रयास किया इस मौके पर निरंकारी महापुरूष धमनदास, स्वामी आत्मदास, भाई फतनदास सहित संतो का सम्मान कर आशीर्वाद भी लिया गया। आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। पल्लव प्रार्थना से समापन हुआ।
पांच प्रतिभाओं का हुआ सम्मान -
समारोह समिति की आरे से उत्कृष्ट सेवा करने वालों मनोहर लाल निरंकारी, बीना रिझवानी, मनोज चन्दनानी, दृष्टि रिझवानी, खुश दरियानी को शॉल, अभिनन्दन पत्र व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सोनू निरंकारी, प्रकाश दरियाणी, दिलीप सिंह गुलेर, गिरधारी सेवाणी, पुरषोत्तम, देवीदास तीर्थाणी व सभी समाज के युवाओं का सहयोग रहा।
रविवार 7 अप्रैल 2024 को चार कार्यक्रम
सुबह 9 बजे से सिंधु भवन पंचशील में मंदिर पर ध्वजारोहण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके संयोजक मनोज मेंघणी, अजीत मुलाणी रहेंगे। चिकित्सा शिविर के संयोजक शोभराज विधाणी, विजय अलमचंदानी रहेंगे।
शाम 6 बजे सिन्धी समाज महासमिति, अजमेर द्वारा टेलेन्ट शो-नृत्य-लाडा गीत, ताम प्रतियोगिता-सिंधी फूड फेस्टिवल स्थान स्वामी कॉम्पलैक्स कचहरी रोड, अजमेर पर आयोजन होगा। जिसके संयोजक हेमा साधवाणी, प्रेम केवलरमाणी, दिशा किशनानी, गौरांग स्वामी रहेंगे।
शाम 6 बजे स्ट्राइक द ट्रर्फ, पंचशील, अजमेर पर पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील की ओर से क्रिकेट खेला जाएगा। जिसके संयोजक मुकेश आहूजा, कमल मोतियानी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ