Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन की ओर से निशुल्क हेलमेट विशाल वाहन रैली रविवार को

सिंधी युवा संगठन की ओर से निशुल्क हेलमेट विशाल वाहन रैली रविवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड, नवसंवत्सर, सिंधी भाषा दिवस के पावन पर्व के मौके पर रविवार 7 अप्रेल को दुपहिया हैलमेट वाहन रैली दोपहर 1 बजे से जतोई दरबार नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली जाएगी। संत महात्माओं, राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

सिंधी युवा संगठन की ओर से निशुल्क हेलमेट विशाल वाहन रैली रविवार को

अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया दुपहिया हैलमेट वाहन रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालकों को निःशुल्क हैलमेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने ने बताया कि वाहन रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालाकों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है, जिन्हें सफेद कपड़े पहनकर रैली में भाग लेना होगा। संस्थापक कुमार लालवानी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराए गए चालाकों को हेलमेट रविवार 7 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे जातोई दरबार में वितरित किए जाएंगे। 

मंत्री गौरव मीरवानी ने बताया कि रैली जतोई दरबार नगीना बाग से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर बजरंगगढ़ चौराहा, सुभाष उद्यान, फव्वारा सर्किल, सोनी जी की नसिया होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर, नया बाजार चौपड़ गोल प्याऊ, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर थाना, पानदरीबा, शिवाजी पार्क, अपना बाजार पड़ाव, प्लाजा सिनेमा से मुड़ कर गिदवानी मार्केट, न्यूमजिस्टिक सिनेमा मदारगेट से अंदर जाते हुए, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट होते हुए गंज स्थित सिंधी प्राचीन शिव मंदिर संपन्न होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ