जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। चो हा बोर्ड सेक्टर सत्रह स्थित गुरु नानक दरबार मे संत जीवत राम उदासी की वरसी श्रद्धा से मनाई गई। शनिवार को संत की मूर्ति पर् पुष्प अर्पित कर जयकारे लगाए गए । गुरु ग्रंथ साहिब का वाचन भी किया गया। दोपहर को सिंधी भजन गायकों ने भजन प्रस्तुत किए । इस अवसर पर भंडारा भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ