अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज का होली स्नेह मिलन समारोह का अयोजन रीजनल कॉलेज रोड स्थित आपणी ढाणी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन शशि गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बुरा न मानो होली हैं के तहत लायन नरेश ऐरन को महामुर्खाधिपति नियुक्त कर लायन विनय गुप्ता एवम् लायन सुनील शर्मा को मूर्खाधिपति की पदवी से घोषित किया गया । सभी को ताज पहना कर सब्जियों की माला पहनाई गई । लायन सरिता ऐरन को महारानी का खिताब देकर मुकुट धारण कराया। लायन आभा गांधी ने सभी को होली पर आधारित हाऊजी खिलाई । एवम् विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । लायन सीमा शर्मा ने अपने चुटीले अंदाज में सभी सदस्यों को होली टाइटल उपनाम देकर भरपूर मनोरंजन किया । लायन राजेंद्र गांधी ने हंसी मजाक के आइटम पेश किए । होली पर पैरोडी सुनाई । अंत में जाहन्वी शर्मा ने समारोह में आए सभी की कड़ी भर्त्सना करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ