अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हर वर्ष की तरह इस नवरात्रि पर भी लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा 108 कन्या पूजन का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि धोलाभाटा स्थित माताजी मंदिर में संपन्न इस आयोजन में कन्याओं का पूजन कर उन्हें विभिन्न वस्तुएं भेंट स्वरूप प्रदान की गईं। क्लब सदस्यों के सहयोग से कन्याओं को हेयर बेंड, रबड़ बेंड, नेपकिन, चुनरी, वेफर्स, बिस्किट, केले, चने-हलवे का प्रसाद वितरित किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर कन्या पूजन में सहयोग किया एवम् बेटी बचाओ का संदेश दिया। क्लब द्वारा सभी को ठंडे मिल्करोज़ की सेवा भी दी गई। क्षेत्रवासियों ने इस सुंदर आयोजन के लिए क्लब की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन वीना उप्पल, सचिव लायन तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन चारण प्रकाश गुप्ता, लायन आर के शर्मा, लायन सरोज महावर, लायन रेनू यादव, लायन नवीना, लायन अजीत सिंह मोंगा, लायन वीनस कौशिक, लायनेड वंदना आर्य आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ