Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हॉस्पिटल कार्मिकों ने ली साल में एक बार रक्तदान की शपथ

मित्तल हॉस्पिटल कार्मिकों ने ली साल में एक बार रक्तदान की शपथ

वल्र्ड स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर हुए सेमिनार, अनेक कार्मिकों ने किया रक्तदान

मित्तल हॉस्पिटल कार्मिकों ने ली साल में एक बार रक्तदान की शपथ

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में शनिवार को वल्र्ड स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अनेक कार्मिकों ने साल में एक बार रक्तदान का संकल्प लिया और इस संकल्प को लिखित में दिया। इस मौके पर अनेक कार्मिकों ने हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर पर जाकर स्वैच्छिक रक्तदान भी किया। रक्तदान करने वाले सुबह 8 बजे से ही कतार में नजर आए। ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ मधु काबरा ने रक्तदान स्वयं के स्वास्थ्य और समाज के सौहार्द के लिए नैतिक दायित्व बताया।

हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने मित्तल हॉस्पिटल के कार्मिकों में पीड़ित मानव की सेवा के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति, समर्पित भाव और एकजुटता की सराहना की। उन्होंने मित्तल हॉस्पिटल के सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति संकल्प और मिथक विषयक सेमिनार को संबोधित किया। कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हमें एक दूसरे के लिए इस दान को महादान मान कर करने के लिए हर समय संकल्पित बने रहना है। इस मौके पर ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ मधु काबरा ने रक्तदान को लेकर जिज्ञासा और भ्रांतियों पर सारांश में प्रकाश डाला। साथ ही सेहत के लिए स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जो अनुभूति होगी उसका अहसास अलग ही होगा। एक व्यक्ति एक बार रक्तदान करता है तो वह तीन लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित होता है। उन्होंने रक्तदान की प्रक्रिया, सुरक्षा, उपयोग के बारे में बताया। रक्तदान कौन, कब, कैसे कर सकता है इस पर भी रोशनी डाली।

इस मौके पर सभी कार्मिकों को रक्तदान किए जाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सीनियर जनसम्पर्क प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने किया। हॉस्पिटल की वीपीओ डॉ विद्या दायमा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में वाइस प्रेसिडेंट श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड, नर्सिंग व हाउसकीपिंग स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ