Ticker

6/recent/ticker-posts

एच.के.एच. स्कूल में सदन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

एच.के.एच. स्कूल में सदन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
एच.के.एच. विद्यालय में सदन शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया।

एच.के.एच. स्कूल में सदन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को पांच सदनों नेहरू, सुभाष, टैगोर, तिलक और विवेकानन्द में विभाजित किया गया है, जिसका उद्देश्य ’’शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सके जिससे वे एक श्रेष्ठ नागरिक बन सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, निदेशिका श्रीमती किरण ठाकुर, प्राचार्या मधु गोयल व प्रधानाध्यापिका रीना करना ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन से कर किया।

तत्पश्चात् विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर ने नेहरू सदन प्रभारी नीलम सोनी, सुभाष सदन प्रभारी करूणा कौशिक, टैगोर सदन प्रभारी ममता विष्णु, तिलक सदन प्रभारी भावना लालवानी एवं विवेकानन्द सदन प्रभारी शालिनी शर्मा को बैज लगाकर सम्मानित किया। प्राचार्या मधु गोयल ने पांचों सदनों यथा नेहरू सदन की कप्तान प्रियंका सिंगोदिया कक्षा 12th-Arts, सुभाष सदन की कप्तान तनिष्का कुमावत कक्षा 12th-Arts  टैगोर सदन की कप्तान खुशी चौधरी कक्षा 12th-Arts, तिलक सदन की कप्तान अनन्या कक्षा 12th-Arts  विवेकानन्द सदन की कप्तान खुशी गुर्जर कक्षा 12th-Science को बैज लगाए तथा सदन का ध्वज प्रदान कर प्रतिनिधि सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई।

विद्यालय निदेशिक किरण ठाकुर ने सदन की कार्यकारिणी के सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जोश और स्फूर्ति के साथ समस्त गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

प्रधानाध्यापिका रीना करना व प्रवृत्ति प्रभारी ज्योति गोयल ने पांचों सदनों के उपकप्तान व अन्य कार्यकारी सदस्यों को बैज लगाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रवृत्ति प्रभारी ज्योति गोयल ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए छात्र-छात्राओं को वर्षभर संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

मंच का संचालन कक्षा 9th-A के दक्ष मित्तल तथा कक्षा 9th-B की छात्रा रिया मालावत ने किया।

7 जुलाई को विद्यालय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ