अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार मे सावन माह का चंड उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास व अफ्रीका से आये कुमार सखरानी द्वारा ज्योत जगाकर अजित एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब आरम्भ किया गया। सावन माह की मूसलाधार वर्षा के बावजूद भी साईं झुलेलाल के भक्तो द्वारा अति उत्साह से बहिराणा साहिब मे मौज़ मचाई। भगत अजित द्वारा गाये भजन.. रख त मुहंजे लाल ते, पारह पूरी कंडो... मुहंजो वेठो आहे साईं, मुहखे परवाह नाहे काही... मुहिंजा ज्योतिन वारा लाल अज चंद जो आहे दिह.. भजन गाकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत मे पलव, अरदास व आरती कर दरबार के सेवादार नानक गजवानी, राहुल- डॉ वर्षा थावरानी, किशोर विधानी, अकन भाई, तुलसी, मुकेश द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ