Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब जोधपुर आगाज का पदस्थापना समारोह संपन्न

लायंस क्लब जोधपुर आगाज का पदस्थापना समारोह संपन्न

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बिहानी ने बताया कि लायंस क्लब जोधपुर आगाज का

लायंस क्लब जोधपुर आगाज का पदस्थापना समारोह संपन्न

पदस्थापना समारोह होटल में गरिमामयी माहौल में आओ खुशियां बांटे की थीम पर संपन्न हुआ । डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि वर्ष 2025 - 26 की नई कार्यकारिणी को पदस्थापना अधिकारी उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, भीलवाड़ा ने शपथ दिला कर एवम अधिकार एवं कर्तव्य का बोध कराकर पदस्थापित कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन लायन डा संजीव जैन ने कहा कि स्थाई प्रोजेक्ट कर लायंस छवि निर्माण में कार्य करे ।

ढोल बाजे के साथ अध्यक्ष लायन शशि त्रिवेदी, सचिव लायन मधु राठी एवं कोषाध्यक्ष लायन शकुंतला मिश्रा को धूमधाम से मंच पर सुशोभित किया। रीजन चेयरपर्सन लायन सरिता सुराणा और जॉन चेयर पर्सन लायन मंजुला अरोड़ा भी मंचासीन थी । कार्यक्रम का संचालन लायन मंजू जोशी ने किया ।  क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन नीता जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ