धर्मगुरूओं को भेंट किये श्रीफल एवं शॉल
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरूवार को गुरूवंदन कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर किया गया। इन कार्यक्रमों में धर्मगुरूओं, संत, महात्मा, पुजारियों का सम्मान करते हुए उन्हें माननीय मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया गुरू वन्दन संदेश, श्रीफल और शॉल भेंट किए गए।
गुरु वन्दन कार्यक्रम की प्रभारी वन्दना खोरवाल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर गुरूवार को जिले के प्रतिष्ठित संतों-महंतों एवं गुरूओं का सम्मान स्वरूप गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम जिला एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित हुए। गुरूवार को गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में गुरू वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के अलग-अलग उपखण्डों के दूरस्थ स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठित संतों-महंतों एवं गुरूओं को एक साथ सम्मानित किया गया। गुरू वंदन कार्यक्रमानुसार चयनित संतों एवं गुरुओं को उनके आश्रमों तथा मंदिरों पर प्रशासन द्वारा जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें सम्मान स्वरूप भेंट राशि 2100 रूपए, श्रीफल, शॉल, मिठाई का टोकरा एवं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की तरफ से गुरू वंदन संदेश भेंट किए गए।
उन्होंने बताया कि इन धर्मगुरुओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुरुवन्दन सन्देश भेंट किया गया। इसके अनुसार समस्त धर्मगुरु ज्ञान के स्त्रोत होने के साथ-साथ जीवन को दिशा देने वाले पथ प्रदर्शक है। ये समाज में आध्यात्मिक चेतना, संस्कार, सेवा तथा सद्भावना के संवाहक है। इनसे समृद्ध, सशक्त एवं शिक्षित राजस्थान के निर्माण का आर्शीवाद भी मांगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले गुरू वंदन कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के स्वामी रामप्रकाश (राजूराम) श्री रामद्वारा पुरानी मण्डी के मेड़ता पीठाधीश्वर श्री श्री 108 मंहत स्वामी जी श्री रामकिशोर जी महाराज का सम्मान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी साथ थी। श्री मसाणीया भैंरूजी राजगढ के सेन रत्न गुरू देव चम्पालाल महाराज (मुख्य उपासक) का गुरु वन्दन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया। उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव साथ थे।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतवर्षीय निम्बार्काचार्य पीठ निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद किशनगढ़ के अनन्त विभूषित जगतगुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज तथा श्री अरथल दादूद्वारा सुरसुरा किशनगढ़ के महन्त बक्षीराम दादूपंथी को केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने सम्मान प्रदान किया। उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण भी उपस्थित रही। सुरसुरा में तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज भी साथ थी।
उन्होंने बताया कि आश्रम चुंगी चौकी पुष्कर के महन्त हनुमान उदासीन शांतानन्द, गीता आश्रम सवित्री तलहटी पुष्कर के महन्त अभिराम, हनुमान गढ़ी पुष्कर के महन्त बाल किशनदास तथा रामरखा आश्रम पुष्कर के महामण्डलेश्वर नन्दराम शरण से जल संरक्षण मंत्री सुरेश सिंह रावत ने आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गौरव मित्तल एवं तहसीलदार साथ रहे।
उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिलटॉप कॉलोनी अजयनगर के मंहत स्वरूपदास उदासीन जी तथा दरबार साहिब हालाणी डिग्गी चौक के सांई साधुराम महाराज का आर्शीवाद ग्रहण किया। तहसीलदार ओमसिंह लखावत प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार श्री केशव गोपाल गौशाला ग्राम सापला सरवाड़ के अवधेश दास महाराज का सम्मान उपखण्ड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर द्वारा किया गया। श्री गोपालबाडी आश्रम कादेड़ा केकड़ी के गंगादास महाराज का सम्मान तहसीलदार बन्टी राजपूत ने किया।
0 टिप्पणियाँ