फ्लैगशिप योजनाओं में जिले को अग्रणी बनाने के लिए करे अतिरिक्त प्रयास,
जन समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता एवं जवाबदेही हो सुनिश्चित - जिला कलक्टर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर जन समस्याओं के निस्तारण, ई-फाइल एवं ई-डाक पेंडेंसी, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा हरियालो राजस्थान अभियान सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ई-फाइल एवं ई-डाक पेंडेंसी को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है। इसलिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्राथमिकता से ई-फाइल का निष्पादन सुनिश्चित करें तथा कार्यालय के सभी कार्य ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से ही संचालित हों। उन्होंने ब्लॉकवार औसत निस्तारण समय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पत्राचार भी ई-फाइल प्रणाली से ही किया जाए और किसी भी स्तर पर ऑफलाइन कार्य नहीं हो। उन्होंने कहा कि ब्लॉकवार मामलों के निस्तारण में असमानता की गहन समीक्षा की जाए और लंबित प्रकरणों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि ई-फाइल प्रणाली कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाती है।साथ ही कार्य की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की सुविधा भी प्रदान करती है। इससे कागजों की हानि एवं नष्ट होने की समस्या नहीं रहती। इस संदर्भ में उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर ई-फाइल प्रणाली की नियमित समीक्षा करें और किसी भी फाइल को बिना कार्यवाही लंबित नहीं रखा जाए। कार्मिकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए तथा ब्लॉक समीक्षा बैठक में ई-फाइल पेंडेंसी एवं औसत निस्तारण समय की नियमित समीक्षा की जाए।
संपर्क पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी पैरामीटर्स जैसे संतुष्टि प्रतिशत, औसत निस्तारण समय आदि की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो तथा डेटा का विश्लेषण कर जिले की रैंकिंग सुधारने का प्रयास किया जाए। उन्होंने संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने पर के निर्देश दिए और जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सत्यापन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों का ई-केवाईसी और सत्यापन कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कर उन्हें योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाए। विद्युत विभाग को कुसुम योजना के सभी घटकों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को पॉलीहाउस, ड्रिप सिंचाई, फार्म पॉन्ड, तारबंदी आदि योजनाओं में ब्लॉकवार लक्ष्य एवं अर्जित प्रगति की समीक्षा कर लाभ वितरण सुनिश्चित करने को कहा । साथ ही अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल के माध्यम से किसानों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्हीं ए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्रों के जर्जर भवनों की सर्वे रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए । पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को जल संरचनाओं, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अटल ज्ञान केंद्र एवं स्वामित्व योजना की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए । जल स्वावलंबन अभियान के पूर्ण कार्यों को जिओ-टैग करने तथा स्वायत्त शासन विभाग को शहरी स्वच्छता मिशन के अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण शत-प्रतिशत करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग में अजमेर जिले को अग्रणी बनाए रखने के लिए पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत संशोधित लक्ष्य अनुसार पौधारोपण कर उन्हें जिओ-टैग करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वित्तीय समावेशन शिविरों का निरीक्षण कर आमजन को वित्तीय योजनाओं से जोड़ने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसमें सहभागी बनाने के लिए कहा।
उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जर्जर भवनों की समीक्षा कर प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय की ऑनलाइन सेवाओं की समीक्षा करे। इसमें सेवाओं की प्रदायगी लंबित नहीं रहे। गुरु गोवलकर आकांक्षी ब्लॉक योजनांतर्गत भिनाय ब्लॉक के विकास के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समन्वय से योजना बनाए। फॉर्मर रजिस्ट्री में शत प्रतिशत पंजीकरण करना सुनिश्चित करने एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। शान्ति भंग करने वालों पर कार्यवाही करने को कहा ।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ