Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की की समीक्षा

जिला कलक्टर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की की समीक्षा

समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुबंध के अनुसार सभी कार्यों का पूर्ण होना अनिवार्य है और हैंडओवर से पूर्व सभी मूलभूत कार्य सुनिश्चित किए जाएं। जेएलएन चिकित्सालय परिसर में पीडियाट्रिक ब्लॉक में जनरेटर, बेसमेंट सहित सभी तलों के लंबित कार्यों को पूर्ण कर ही भवन का हैंडओवर लिया जाए। मेडिसिन ब्लॉक में जनरेटर सहित अन्य उपकरणों की कार्यशीलता जांचने के निर्देश दिए। 

उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को संयुक्त रूप से निर्माण कार्य का अवलोकन करके सुझाव देने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल अधीक्षक को परिसर की स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा चिकित्सकों को नियमित निरीक्षण की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी से जुड़े शेष कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूरा किया जाए। इससे जिले में चल रही विकास योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुँच सकेगा। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को संयुक्त रूप से देखकर शर्तों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देशल दान, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव अनिल पूनिया, स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ