जिला कलक्टर ने 85 प्रकरणों की की सुनवाई, अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई की मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा मॉनिटरिंग की गई।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि चौपाल, स्थलीय निरीक्षण एवं ई-फाइल निस्तारण की नियमित समीक्षा कर सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने जनता से अच्छे आचरण, महिला कार्मिकों से सम्मानजनक व्यवहार एवं स्वयं के स्वास्थ्य के लिए शारीरिक गतिविधि करने को कहा। वित्तीय समावेशन शिविरों में अधिक लोगों को जोड़ने, फसल बीमा योजना में संतृप्ति स्तर तक प्रत्येक किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों का बीमा कराने, डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने एवं फॉर्मर रजिस्ट्री शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। साथ ही संपर्क एवं सीपीग्राम पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण, छह माह से अधिक पुराने मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण तथा शिकायतों के समाधान की गुणवत्ता एवं संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुआ। इसमें जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने 85 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने। जन सुनवाई में सड़कों की मरम्मत, खातेदारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने, पाइपलाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत कराने, बांदरसिंदरी बस स्टैंड के समीप रोड़ की चौड़ाई बढ़ाने, राशन की केवाईसी, राशन में परिवार के सदस्यों का विवरण अपडेट करने, पेयजल की पाइपलाइन, चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम लीडी में पेयजल आपूर्ति समय पर कराने, अवैध पट्टा निरस्त कराने, किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड एक्सटेंशन क्षेत्र में नालियों की सफाई कराने, पत्थरगढ़ी कराने, रास्ता खुलवाने, पेंशन, जनआधार अपडेट कराने, वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराने, नाले एवं नालियों की सफाई के सम्बन्ध में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई की राज्य स्तर से वीसी के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके अन्तर्गत माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है। जून माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। अजमेर जिले की जनसुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुई। इसमें 85 प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को अग्रेसित किया गया। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीपी ग्राम एवं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और 6 माह से अधिक लंबित मामले शीघ्र निपटाया जाए। इससे एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार आएगा।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में 10 प्रकरणों की सुनवाई की गई। सतर्कता समिति में विचार विमर्श किए गए प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में एक प्रकरण का निस्तारण कर आमजन का राहत प्रदान की गई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के., नगर निगम आयुक्त देशल दान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ