अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले की श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कानाखेड़ी में मंगलवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की भावना के अनुसार परिवेदनाओं का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान 21 प्रकरण आए।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें ग्राम में नाला बनाने के पश्चात इसको आगे नहीं जोड़ने से ग्राम में जल भराव की समस्या , ग्राम कानाखेड़ी से बीर चौराहा तक सड़क का डामरीकरण, विद्युत विभाग के लाइनमैन का कार्यालय समय में अनुपस्थिति, खेल मैदान में ट्रैक की मरम्मत कराने , चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने , सड़क निर्माण, नामांतरण करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य परिवाद दिए गए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव, तहसीलदार ममता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा, सरपंच मंजू देवी, ब्लॉक विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद नारायण शर्मा, जिला रसद अधिकारी नीरज जैन, पटवारी गौरव सैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ