अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वर्तमान में हो रही बारिश के मध्य जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वर्तमान में हो रही बारिश के कारण चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर टीमें तैनात की गई है। इसके साथ ही समस्त अधिकारी क्षेत्र में रहकर वर्षा की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन को बोराज तालाब के ऑवरफ्लो होने की सूचना मिली थी। प्रशासन द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में उपखंड अधिकारी, नगर निगम तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लिया। बोराज तालाब पूरी तरह से सुरक्षित है। बारिश के कारण अतिरिक्त पानी की निकासी सुरक्षित तरीके से की जा रही है। तालाब के ओवरफ्लो से किसी प्रकार की समस्या नहीं है। इसी प्रकार आसपास की कॉलोनियों में भी जल भराव नहीं पाया गया है। एहतियात के तौर पर स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने का विकल्प भी प्रशासन द्वारा दिया गया है। यहां प्रशासन द्वारा आवश्यकता अनुसार भोजन आदि के लिए तैयारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ