केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर क्षेत्र के किसानों की बड़ी मांग पूरी, 117.08 लाख की लागत से किशनगढ़ कृषि मंडी का ऑक्शन प्लेटफॉर्म होगा कवर
किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। किसानों और व्यापारियों की लंबे समय से लंबित मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों एवं अनुशंसा पर किशनगढ़ कृषि उपज मंडी में ऑक्शन प्लेटफॉर्म निर्माण एवं कवर करने के लिए 117.08 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
अजमेर क्षेत्र को मिली यह सौगात एवं वित्तीय स्वीकृति केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के अथक प्रयासों और पहल का परिणाम है। मंडी क्षेत्र के किसानों एवं व्यापारियों ने लगातार यह मांग उठाई थी कि खुले प्लेटफॉर्म पर नीलामी के दौरान फसलें धूप, वर्षा और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से प्रभावित होती हैं, जिससे नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि विभाग को निर्देशित किया और विभाग ने शीघ्र कार्यवाही कर स्वीकृति प्रदान की।
इस निर्णय से अब क्षेत्र के हजारों किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब नीलामी सुरक्षित वातावरण में हो सकेगी और खरीफ-रबी की उपज को संरक्षित किया जा सकेगा। स्थानीय किसानों एवं व्यापारियों ने इस ऎतिहासिक निर्णय पर केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से मंडी की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।
0 टिप्पणियाँ