नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की 89वीं बैठक संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय), अजमेर की 89वीं बैठक राजू भूतड़ा, मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अजमेर की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर के सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थाओं के कार्यालय प्रमुख/प्रतिनिधियों सहित लगभग 65 अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा व राजभाषा अधिकारी अजमेर मंडल हरिकेश मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |
बैठक में सितम्बर, 2025 को समाप्त छमाही (दिनांक 01.04.2025 से 30.09.2025 तक की अवधि) में हुई राजभाषा प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं सरकारी कामकाज में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अध्यक्ष, नराकास द्वारा वर्ष-2024 में सरकारी कामकाज में हिंदी का सर्वाधिक एवं सराहनीय कार्य करने वाले नराकास सदस्य कार्यालयों को विभिन्न समूह में राजभाषा शील्ड (चल वैजयन्ती) भी प्रदान की गई। यह शील्ड ‘केन्द्रीय कार्यालय समूह’ में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को, ‘उपक्रम समूह’ में भारतीय खाद्य निगम कार्यालय को एवं ‘शिक्षण संस्थान समूह’ में केन्द्रीय विद्यालय नं. 2 को प्रदान की गई।

0 टिप्पणियाँ