Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी हिरदाराम साहिब की 19वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई

स्वामी हिरदाराम साहिब की 19वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई

स्वामी हिरदाराम साहिब की 19वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। संत शिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब की 19वीं वार्षिक पुण्यतिथि को पुष्कर स्थित श्री शांतानंद उदासीन आश्रम में श्रद्धालुओं संत महात्माओं के आशीर्वाद से मनाई गई। इस अवसर पर मंहत राममुनी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।

महंत हनुमान राम ने जानकारी देते हुए बताया कि चुंगी चौकी, अजमेर रोड, पुष्कर में श्री शातांनद उदासीन आश्रम में समाधि स्थल पर आरती व रामधुनी का आयोजन किया गया। स्वामी कहते थे पक्षी को दाना, गाय को चारा, बंदरों को चने खिलाकर मानव जीवन के कर्ज को कम करना चाहिए व प्रतिदिन छोटी-छोटी सेवा करने से मन में बुराई के विचार नहीं आते है, सब में अच्छाई देखों, बुराई अपने आप निकल जायेगी। कार्यक्रम जिसमें श्रृंद्धालु द्वारा धर्मलाभ प्राप्त किया गया ओर प्रसाद वितरण किया गयां। आरती पंडित पृथ्वीकांत ने करवाई।

शहर के विभिन्न स्थानों पर गाय को चारा व बंदरों को चने व कबूतरों को दाना खिलाया गया। इस मौके पर हरि चन्दनानी, कंवल प्रकाश किशनानी, प्रेम केवलरमानी, दीपक साधवानी परिवार सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ