जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत नरवर में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में शनिवार को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरवर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों से कुल 40 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। इनमें सीमाज्ञान, सड़क दुरुस्त करने ,नाला निर्माण, अतिक्रमण, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य प्रकरण शामिल थे।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने सभी परिवादों का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एक दिव्यांग व्यक्ति के प्रमाण पत्र का पुनर्मूल्यांकन कर सत्यापन उपरांत प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चारागाह भूमि का सर्वे कर अवैध अतिक्रमण हटाने, निंबुकिया क्षेत्र में 31 दिसंबर तक नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा रास्ते से जुड़े विवाद के समाधान के लिए पटवारी को शीघ्र सर्वे करने के निर्देश भी दिए ।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ किया जाए।
इस अवसर पर देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, सरपंच, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, तहसीलदार ओम सिंह, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ