Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु के द्वारा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाले प्रकरणों में तत्काल रिपोर्ट प्रेषित कर त्वरित निस्तारण के निर्देष प्रदान किए गए। 

जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में 30 वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई की जाकर निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। नियम 2007 के तहत कृषि से अकृषि प्रयोजनार्थ सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों निस्तारण के संबंध में अधिकांष प्रकरणो का निस्तारण 30 दिवस के भीतर कराकर औसत समय सुधारने को निर्देशित किया। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों  को स्थल पर भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम के निर्देश प्रदान दिए।

उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को ऑफलाईन कार्य नहीं कर ई-फाईल के तहत राजकाज पर ही कार्य सम्पादित करने, आनलाईन सर्विस पेण्डेंसी का समयबद्ध निस्तारण एवं 30 दिवस से अधिक के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र कराने, पीएलपीसी, भूमि अवाप्ति, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान एवं आदान अनुदान, के प्रकरणों में भी दिशा निर्देश प्रदान किए। इसके अतिरिक्त एसआईआर की आगामी दिवसों की कार्य योजना तथा शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों के फॉलोअप केम्पों के संबंध में भी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई के प्रकरणों का साप्ताहिक रूप से सत्यापन करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ