राज्य सरकार के दो वर्ष : महिला अधिकारिता विभाग में हुआ श्रमदान
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वर्तमान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मगंलवार को महिला अधिकारिता कार्यालय में साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उप निदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन ने बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मगंलवार को कार्यालय में प्रातः 10 से 11 बजे तक साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें पर्यवेक्षक एवं कार्यालय कार्मिक एवं पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र एवं जिला हब की टीम ने भी सहभागिता की। उन्होंने बताया कि कार्यालय परिसर एवं कक्षों को साफ-सफाई एवं अतिरिक्त पत्रावलियों का उचित तरीके से रख-रखाव को सुनिश्चित करवाया गया ।

0 टिप्पणियाँ