बाल वाहिनी चालकों का प्रशिक्षण आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को बाल वाहिनी चालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि गत 11 दिसम्बर से आगामी 25 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सूचना केन्द्र में बालवाहिनी चालकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 150 बालवाहिनी चालक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों एवं यातायात अनुशासन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बेसिक लाइफ सेविंग ट्रेनिंग के माध्यम से आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी दी गई। सभी चालकों की नेत्र जांच भी कराई गई।
बाल वाहिनी चालकों को प्रशिक्षण परिवहन निरीक्षक राहुल गंगवार द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा भी उपस्थिति रहे। यह प्रशिक्षण सड़क सुरक्षा अभियान के उद्देश्यों की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इसका उद्देश्य बालवाहिनी चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम करना है। प्रशिक्षण उपरान्त सभी उपस्थित वाहन चालक एवं गणमान्य व्यक्तियों को जिला स्तरीय विकास प्रदर्शिनी का अवलोकन कराया गया।

0 टिप्पणियाँ