Ticker

6/recent/ticker-posts

गुवालाणी के सम्मान पर किया अभिनन्दन

गुवालाणी के सम्मान पर किया अभिनन्दन

गुवालाणी के सम्मान पर किया अभिनन्दन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला प्रषासन द्वारा भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेष मंत्री (युवा) मनीष गुवालाणी का सम्मान होने पर संगठन की ओर से अभिनन्दन किया गया।

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि गुवालाणी बाल्यकाल से ही संघ के स्वयंसेवक हैं, महाविद्यालय स्तर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहकर संगठन का कार्य किया। गुवालाणी राज्य सरकार की ओर से राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रतिनिधि मनोनीत हैं। विद्या भारती में अविनाष महेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ व्यापारिक संगठन अहाता मौहल्ला व सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय सेवा कर रहे हैं।

अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि गुवालाणी के सम्मानित होने पर संगठन के पदाधिकारियों की ओर से भगवान श्रीराम, आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति के साथ शॉल व श्रीफल से अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेष प्रभारी मोहन तुलस्यिाणी, संभाग प्रभारी निरजन शर्मा, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, कमलेश शर्मा, हरकिशन टेकचंदाणी, भगवान पुरसवाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ