अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जिले के समस्त कार्यालयों एवं संस्थानों में गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने निर्देशित किया की जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गुरूवार 14 अगस्त को अपने समस्त कार्यालयों एवं संस्थानों में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम स्तर तक के कार्यालयों में कर्मचारी वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन करेंगे। तिरंगा सेल्फी और हर घर तिरंगा की अन्य गतिविधियां का आयोजन किया जाएगा। इसमें आमजन भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएंगे। उनके द्वारा भी तिरंगा सेल्फी को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही इन सभी गतिविधियों की तस्वीरें एवं वीडियो https://harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड भी करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन सभी गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ