अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ताराचंद हुंदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था, अजमेर द्वारा संचालित प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर वृद्धाश्रम में संरक्षक अप्रवासी भारतीय अमोलक खानचन्दानी की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर आश्रम के कार्यों पर जानकारी देकर भविष्य की योजना पर निर्णय लिए गए।
सचिव हरी चन्दनानी ने बताया कि पिछले बैठकों की जानकारी देकर आगामी कार्यक्रमों में द्वितीय श्री झूलेलाल कन्यादान समारोह में अपनी भूमिका अदा करने का निर्णय लिया गया, खानचन्दानी ने अपने स्तर पर अमेरिका में बसे अप्रवासी भारतीयों से भी कन्यादान में सहयोग करने व बच्चों के लिए छात्रवृत्ति देने का आश्वासन दिया। आने वाले समय में बच्चों के कम्प्यूटर व अन्य शिक्षाओं में आश्रम का योगदान बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, दिनेश मूरजानी, शंकर बदलानी, मोती तेजवानी, सुनील खानचन्दानी, रमेश टिलवानी, ललित लोंगानी, चन्द्रर नोतानी, हरीराम कोडवानी, रमेश मेंघानी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ