Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने ली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने ली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

निर्बाध विद्युत आपूर्ति, ट्रिपिंग कम करने, समयबद्ध कनेक्शन जारी करने के दिये निर्देश


अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पंचशील स्थित मुख्यालय में मंगलवार को डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से अजमेर डिस्कॉम की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।


बैठक में डिस्कॉम चेयरमैन ने उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने ट्रिपिंग में कमी लाने, सभी श्रेणी के नए कनेक्शनों (घरेलू, अघरेलू, कृषि एवं औद्योगिक) को समयबद्ध जारी करने, बिजली चोरी रोकने, डिफेक्टिव मीटर को प्राथमिकता से बदलने तथा उपभोक्ता सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश दिए।


सुश्री डोगरा ने कुसुम योजना एवं आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं की गति और प्रभावशीलता में और तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही, आधुनिक तकनीक और नवाचारों का उपयोग कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं विश्वसनीय बनाने के निर्देश भी दिए।


बैठक के दौरान निदेशक तकनीकी मुकेश चंद बाल्दी, मुख्य लेखा नियंत्रक एम के गोयल, मुख्य अभियंता एम एल मीना, मुख्य अभियंता अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव वर्मा, सचिव प्रशासन सीमा शर्मा, टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित अजमेर डिस्कॉम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ