Ticker

6/recent/ticker-posts

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती : यूनिटी मार्च का किया गया आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती : यूनिटी मार्च का किया गया आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च जिला स्तरीय पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा को सम्भागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा एवं भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा का समापन रीजनल कॉलेज चौपाटी पर हुआ और वहां पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई गई। 

पटेल मैदान पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पदयात्रा पटेल स्टेडियम से आरम्भ होकर बजरंगगढ़ चौराहा होते हुए वैशाली नगर से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक पहुंची। सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। पद यात्रा में स्थानीय युवा, माई भारत, सामाजिक कार्यकर्ताओं, हाड़ी रानी बटालियन, नर्सिंग कॉलेज, आशा सहयोगिनी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, इंजीनियरिंग कॉलेज, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट गाइड, शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजस्थान पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस प्रथम एवं द्वितीय समूह की सहभागिता रही।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आगामी 6 दिसम्बर तक एकता मार्च अभियान चलाया जा रहा है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करती है। एकता मार्च एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन, राष्ट्रीय एकता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है और एक मजबूत और एकजुट भारत के सरदार पटेल के दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि देता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस के डीआईजी पुखराज जयपाल, राकेश सिंह जून, डी.एस. मान, मनोज कुमार एवं के. जी. काबुई, अतिरिक्त जिला कलक्टर  गजेंद्र सिंह राठौड़, हाड़ी रानी बटालियन की श्वेता त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, रचित कच्छावा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ