अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविधता में एकता हमारी शान, हमारी पहचान पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल की जयंती का महत्व, उनके विचार और भारत को एक करने में उनके योगदान पर अपने विचार रखे। सहायक निदेशक प्रोफेसर अनिल दाधीच ने राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। स्वीप की नोडल अधिकारी प्रोफेसर भारती प्रकाश ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए अपने योगदान का संकल्प दिलाया। चुनाव मुख्य शाखा की स्वीप प्रभारी मीना शर्मा ने कहा कि वोट डालने से हम राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को मजबूत बनाते हैं और अपने देश की प्रगति में योगदान करते हैं। कार्यक्रम में स्वीप समिति के सदस्यों का सम्पूर्ण योगदान रहा। विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के एवं विद्यार्थियों के साथ, महाविद्यालय के संकाय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उगेश दत्त और डॉ. हेमलता कुंपावत ने किया। सभी विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार प्रोफेसर मीनाक्षी गहलोत द्वारा दिया गया।


0 टिप्पणियाँ