Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष गहन पुनर्निरीक्षण में दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार बैरवा बने मिसाल

विशेष गहन पुनर्निरीक्षण में दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार बैरवा बने मिसाल

विशेष गहन पुनर्निरीक्षण में दिव्यांग शिक्षक मुकेश कुमार बैरवा बने मिसाल

इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बंटी देवी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारिया के शिक्षक एवं भाग संख्या 95 के बीएलओ मुकेश कुमार बैरवा ने अपनी शारीरिक दिव्यांगता के बावजूद अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और लगन का परिचय देते हुए विशेष गहन पुनर्निरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का 100 प्रतिशत कार्य 21 नवम्बर को पूर्ण कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मुकेश कुमार बैरवा ने सुरवाईजर  बालूराम एवं पटवारी कानाराम गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण का सत्यापन किया। परिवार आधारित लिंकिंग एवं गणना प्रपत्रों के ऑनलाइन कार्य को भी पूरी जिम्मेदारी से सम्पन्न किया।

अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने कठिन परिस्थितियों में लगातार फील्ड में जाकर कार्य किया। इससे यह सिद्ध होता है कि कर्तव्यनिष्ठा और सकारात्मक संकल्प किसी भी बाधा को छोटा बना देते हैं। स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्रवासियों ने उनके इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की तथा उन्हें अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत बताया। मुकेश कुमार बैरवा का यह समर्पण न केवल निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को मजबूत करता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ