विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम,भावी शिक्षकों ने सीखा ऑनलाइन परिगणना प्रपत्र भरना
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सूरज नारायण पारीक महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पुष्कर में 300 से अधिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों को परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। पुष्कर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गुरु प्रसाद तंवर के निर्देशन में पुष्कर स्वीप टीम प्रभारी डॉ. रोशनदीप श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्वीप समन्वयक रामविलास जांगिड़ ने एसआईआर के गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भरने की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रपत्र को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से स्वयं मतदाता भी भर सकता है। मौके पर ही उपस्थित संभागियों ने ईएफ को ऑनलाइन करने का कार्य किया। तीन बैच में किए गए प्रशिक्षण में अधिकारियों ने गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भरा।
इस अवसर पर स्वीप सदस्य नौरंग सिंह ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गणना प्रपत्र की हार्ड कॉपी पर नवीनतम रंगीन फोटो के वर्ष 2002 की मतदाता सूची के आधार पर एवं उक्त वर्ष में स्वयं के अथवा माता-पिता या दादा-दादी की वोटर आईडी के नम्बर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से भी दी जा सकती है।
स्वीप सदस्य हरि दान चारण ने बताया कि मतदाता को उनके मोबाइल के माध्यम से 2002 की मतदाता सूची में मतदाता के नाम को खोजना, एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन करना, भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप्लीकेशंस को उपयोग में लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे आवश्यक है।
इस अवसर पर कॉलेज की डायरेक्टर प्रियंका पारीक ने टीम का आभार व्यक्त किया इस दौरान सोशल मीडिया प्रभारी नरेश दाधीच भी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ