जिला कलक्टर ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील का किया निरीक्षण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा सोमवार को पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने केंद्र में संचालित निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण योजनाओं की स्थिति का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया। साथ ही उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता, उपचार प्रक्रिया तथा चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र के विभिन्न कक्षों, प्रतीक्षालय, दवा वितरण काउंटर एवं जांच इकाइयों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारूता पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने केंद्र परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छता एवं रखरखाव व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपचाररत मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में प्रत्यक्ष फीडबैक लिया तथा मरीजों को समय पर जांच, दवा एवं परामर्श उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को बेहतर, सुलभ एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वंदना खोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ