आचार्य भद्रसेन स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैदिक विद्वान एवं लेखक स्व. आचार्य भद्रसेन जी की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन मे किया गया, कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए साध्वी उत्तमा यति ने कहा की आचार्य भद्रसेन विद्वान एवं उच्च स्तरीय लेखक थे सदैव समाज हित की बात करते हुए अंतिम समय तक समाज सुधार मे लगे रहे, आज ऐसे विद्वान को याद कर हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
सुनिता आर्य ने वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय के सन्दर्भ मे कहा की समय गतिशील है मानव का स्वभाव परिवर्तन भाव का बना रहता है, वह नित नये प्रयोग करता रहता है, परन्तु हमे आधुनिकता को अपनाते हुए अपने आदर्श एवं सभ्यता संस्कृति को नही भूलना चाहिए, वरन उससे शिक्षा ले कर नवनिर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए, साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा की, निर्माणों के पवन युग मे हम चरित्र निर्माण ना भूले। स्वार्थ साधना की आँधी मे वासूता का कल्याण ना भूलें ।
ऑप्टिमिस्टिक आउटरीच ट्रस्ट के प्रबंधक अनुपम गोयल ने बताया कि आज का आयोजन ऑप्टिमिस्टिक आउटरीच ट्रस्ट एवं आचार्य भद्रसेन चेरिटेबल न्यास अजमेर के सयुंक्त तत्वावधान मे सुबह 11 बजे से रेडक्रॉस भवन जे. एल. एन. अस्पताल के सामने अजमेर मे आयोजित किया गया, वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय "पर्यावरण के लिए अरावली का खनन रोकना जरूरी है। (विपक्ष - अरावली खनन से राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।)" रखा गया, विषय पर अजमेर के विद्यालय स्तरीय छात्र छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष मे एक से एक तार्किक वाक्य रखे दोनों ही पक्ष के प्रतियोगियों ने विषय की सार्थकता सिद्ध करते हुए विषय का सटीक विश्लेषण किया ।
वंदना आर्य ने बताया कि विद्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयों ने भाग लिया, प्रतियोगिता मे माहेश्वरी इंटरनेशनल, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी, रामेश्वर विद्यापीठ, रायल बालाजी स्कूल, टर्निंग पाइंट स्कूल, एचकेएच स्कूल, डीएवी सन्टेनरी स्कूल, डीबीएन स्कूल, क्यून मैरी गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पुरानी मंडी, डीएवी केसरगंज स्कूल सहित अजमेर के 11 विद्यालयों के पक्ष व विपक्ष के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
न्यास के अध्यक्ष व प्रतियोगिता के संयोजक सोमरत्न आर्य ने बताया की प्रतियोगिता में शुभी पाटनी एचकेएच स्कूल ने प्रथम, गौरव गुर्जर डीएवी स्कूल केसरगंज ने द्वितीय व सुहानी मोदी महेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हे शील्ड, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता मे विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वीतिय पुरस्कार 1100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 750 रुपये के रूप मे पुरस्कृत किया गया, उमेश चौरसिया व पूनम पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई । कार्यक्रम का संचालन नलीन गोयल ने किया, स्कोरर की भूमिका वरूण गुप्ता ने निभाई, ओजस्वी आर्य ने सभी को धन्यवाद दिया ।

0 टिप्पणियाँ