![]() |
समाजसेवी पुरूषोतम दास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में सिन्धी प्रतिभाओं का सम्मान 26 जून को |
जोधपुर (AJMER MUSKAN)।संत नामदेव ट्रस्ट व पुज्य सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी पुरूषोतम दास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में सिन्धी प्रतिभाओं का सम्मान 26 जून को समारोहपूर्वक किया जाएगा।
मुख्य संयोजक तथा सिन्धी वेलफेयर मेडिकलसोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया कि यह समारोह सिंधु महल में होगा। समाजसेवी दीपक, पीताम्बर होतचंदानी व किशोर, हेमंत कलवानी के सहयोग से होने वाले समारोह मे इसी वर्ष के परीक्षा परिणामो (सीबीएसई व आरबीएसई) मे 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त वालो को गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) व तथा 80प्रतिषत से अधिक अंक वालो को सिल्वर मेडल (रजत पदक) से सम्मानित किया जाएगा। इसी वर्ष सीए,डॉक्टर, इंजीनियर बने विद्यार्थियों को भी स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को नकद राशि भेंट की जाएगी।
समारोह में सिंधु महल संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी,प्रभु ठारवानी, पार्षद पायल जान्यानी, नरेंद्र फितानी, सुनील संभवानी, राजू, सुनील संभवानी सहित कई प्रभुत्व लोग प्रतिभाओ को सम्मानित करेंगे। इसके लिए भरत आवतानी, श्याम आहूजा, राजू मंगानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, भरत पहलवानी, योगेश चंगुलानी, जेठानंद लालवानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं वे सिंधु महल में पंजीयन करा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ