Ticker

6/recent/ticker-posts

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु  रेलसेवाओं में  डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

1. गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 11 से 14 जून तक एवं दादर से 12 से 15 जून तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2.  गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 11 से 30 जून तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 11 से 25 जून तक एवं शालीमार से दिनांक 12 से 26 जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 

4. गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में  11 से 30 जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

5. गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार रेलसेवा में मदार से 13 से 27 जून तक एवं कोलकाता से  09 से 30 जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 11 से 25 जून तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 13 से 27 जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ