Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु भवन पंचशील में बाल संस्कार शिविर का आयोजन

सिंधु भवन पंचशील में बाल संस्कार शिविर का आयोजन
सिंधु भवन पंचशील में बाल संस्कार शिविर का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के तत्वाधान में पंचशील नगर  में बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर नियमित 7 दिन तक सुबह 8 से 10 तक रहेगा।  

भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर ज्योत प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में योगाचार्य दौलतराम थदानी ने योग से निरोगी काया का मंत्र देकर सभी बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया व  योग सिखाया।

सिंधु भवन पंचशील में बाल संस्कार शिविर का आयोजन
सिंधु भवन पंचशील में बाल संस्कार शिविर का आयोजन

शिविर में महिला अध्यक्ष माला टेवाणी ने बताया कि  सिंधी भाषा,  संस्कृति  व मातृभाषा सिखाने के लिए लता खानचंदाणी व अनिता अलवाणी व सेवा कार्यों के लिए आशा केसवाणी, भक्ति आहूजा, रिचा मेठाणी व महिला मंडल की अन्य सदस्याएं नियमित सहयोग करेंगी। शिविर में 50 से अधिक बच्चों को योग, सिन्धी कविताएं, कहानियां, महापुरुषों की जीवनी आदि की जानकारियां दी। 

पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महासचिव मनोज कुमार मेंघाणी, भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थणी, तुलसी सोनी, लवी भारद्वाज,  इकाई के उपाध्यक्ष मुकेश आहूजा, लक्ष्मण लख्याणी, सोभराज विधाणी, किशन थदाणी, टेकचंद गोदवाणी, मोहन कोटवानी व चंद्रभान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ