राज्य सरकार के दो वर्ष : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए परिसर की सफाई की गई। इस अवसर पर बोर्ड परिसर के विभिन्न हिस्सों की साफ-सफाई कर उन्हें स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया गया।
बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता हमारे पर्यावरण का अभिन्न अंग है तथा स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतर अपनाई जाने वाली जीवनशैली होनी चाहिए।
विशेषाधिकारी नीतू यादव ने कहा कि स्वच्छता से ही व्यक्ति निरोगी एवं स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्वच्छता के इस महायज्ञ में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया तथा स्वच्छ परिसर बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता बताई। स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। इससे पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार के पी सिंह, गीता पलासिया, सहायक निदेशक संस्थापन राजीव चतुर्वेदी, सहायक निदेशक संपदा अरुण जोशी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, महामंत्री करण सिंह यादव, अजय बंसल, सुशीला गोकलानी सहित बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ